Monday, August 25, 2014

ए० टी० एम० मशीन


14 August 2014
13:53
-इंदु बाला सिंह

हमेशा वह निकालती थी ए० टी० एम० से रूपये |

वह नसुड्द्धा दिन था शायद उसके लिये |

आज भी याद है उसे वह दिन ........

उसने  अकाउंट चेकिंग किया स्लिप नहीं निकला | पेमेंट तो पहुंच ही गया है यह सोंचते हुये उसने रूपये निकालने के लिये संख्या टाईप की और ' इंटर ' बटन पे क्लिक मार दिया |
देर तक वह खड़ी रही रूपये न निकले |

परेशान हो के वह पास के दुसरे ए० टी० एम० पे गयी | वहां जब उसने रुपयों की संख्या टाईप कर ' इंटर ' बटन पे क्लिक मारा तो ए० टी० एम० मशीन ने लिख दिया ' नॉट सफिसियेंट बैलेंस ' |

अब उसे ऐसा लगा मानो उसके शरीर का रक्त पल भर में सूख गया है | पल भर में ए० टी० ने हजम कर लिये थे उसके रूपये |


और वह घबरा के पहुँची अपने बैंक |

No comments:

Post a Comment