Monday, August 25, 2014

आर्थिक दंड स्कूल में


20 August 2014
22:04
-इंदु बाला सिंह

लोहे का स्केल बड़ा अच्छा होता है क्योंकि लकड़ी के स्केल की तरह यह टूटता नहीं | इसीलिये राधिका शर्मा हमेशा हाथ में स्केल रखती थी टेबल पर जोर जोर से पीट कर बच्चों को डराने के लिये |


उस दिन भी रोज की तरह राधिका शर्मा ने गुस्से में आ कर लोहे का स्केल जोर से पीटा टेबल पे पर यह विनीत की बदकिस्मती थी या टीचर की पता नहीं कि स्केल छूटा राधिका के हाथ से और टेबल से छिटक कर विनीत की आँखों से जा टकराया |

राधिका शर्मा को एक लाख रूपये और स्कूल के तरफ से भी  एक लाख  विनीत की आँखों के इलाज के लिये देना पड़ा |

अब  जिसके हाथ में भी लोहे का स्केल दिख जाय उससे स्कूल में  फ़ाईन के रूप में पांच सौ रूपये जमा करने का नियम  बनाया गया |


किसी टीचर क्या छात्र  के हाथ में भी लोहे का स्केल दिखाई देना अब बंद हो गया |

No comments:

Post a Comment