Sunday, May 18, 2014

जूते की फैक्ट्री

( सुनी हुयी कथाएं )



18 May 2014
20:52

एक व्यापारी को एक जूते की फैक्ट्री एक इलाके में लगवानी थी | उसने अपने दो कर्मचारियों को बारी बारी से इलाके का मुआयना करने भेजा |
पहला कर्मचारी इलाके का मुआयना कर के लौटा और बोला , " अरे ! उस इलाके में फैक्ट्री लगाने से कोई फायदा नहीं | वहां तो सब नंगे पैर घुमते हैं | हमारा जूता वहां बिकेगा ही नहीं | "
दूसरा कर्मचारी कर्मचारी जब इलाका देख कर लौटा तो उसने राय दी ," अरे ! बहुत बढ़िया जगह है वह तो | उस इलाके में हम जूते की फैक्ट्री लगायेंगे तो हमें बहुत मुनाफा होगा क्योंकि उनके पास तो जूते हैं ही नहीं | "
व्यापारी ने उस इलाके में जूते की फैक्ट्री लगायी और उस दुसरे कर्मचारी को अपना विश्वस्त सलाहकार बना लिया |

No comments:

Post a Comment