Wednesday, January 8, 2014

छात्र और हड़ताल ( स्कूल की कहानियां )


सप्तम कक्षा के छात्र अलग स्कूल और अलग घर के हों तो बड़ी छनती है क्योंकि उम्र तो एक ही रहती है न |

" एक हडताल हो चुकी है इस महीने ... और दो होनी चाहिए इसी महीने ... | " एक छात्र ने कहा |

" अरे नहीं ! ... हमारे स्कूल में परीक्षाएं चल रही हैं .... वरना छब्बीस जनवरी से पहले     परीक्षाएं खत्म न हो पाएंगी | " दुसरी छात्रा परेशान हो उठी | परीक्षाएं खत्म होने से मैदान में गप्पें मरने पर मम्मी से डांट खाने का भय न रहता था उसे |


" तो क्या हुआ .... एक एक पेपर के बीच गैप हो जायेगा ...अच्छा से पढ़ाई हो सकेगी | " 

No comments:

Post a Comment