Sunday, December 22, 2013

ग्राफ कापी ( स्कूल की कहानियाँ )

" ग्राफ कापी निकालो " ग्यारहवीं कक्षा में प्रवेश करते ही टीचर ने आदेश दिया |

" जमा करो अपनी कापी यहाँ मेरे सामने टेबल पर | "

टाफी खरीदने के लिए पैसे हैं कापी खरीदने के लिए नहीं | टीचर यह जानती थी | इसलिए आज वह देखना चाहती थी बच्चे कापी लाये हैं कि नहीं |

सारी कापियां जमा हो गयीं टेबल पर |

टीचर ने गिना कापियों को | कक्षा में छात्र साठ थे आज कापियां भी पूरी साठ थीं |

जब नाम देख देख कर उसने एक एक कापी चेक किया तो पाया छ: कापियां दुसरे सेक्शन के बच्चों की हैं |
एक एक का  नाम पुकार कर टीचर ने बच्चों को कापियां वापिस कर दिया |

अब छ कापियां रह गयीं टीचर के पास |

" टीचर ! कापी दे दीजिये ... और कभी नहीं मांग कर लाऊंगा | " एक बच्चा चिल्लाया |

" बिलकुल नहीं ! "

पीरियड खत्म होने पर कक्षा से निकल दो मीटर चली थी टीचर कि दूसरे सेक्शन का छात्र विमल दौड़ा आया |

" टीचर ! वो मेरी कापी थी ..प्लीज टीचर दे दीजिये "

" तुमने दी क्यों थी अपनी कापी श्रद्धा को ?...तुम्हें भी सजा मिलेगी | "

" नहीं टीचर ! और नहीं दूंगा | "

" बिलकुल नहीं ..ये कापी मेरे पास रहेगी ... ज्यादा परेशान करोगे तो फाड़ दूंगी कापी और डस्टबीन में दाल दूंगी  "

" फाड़ के देखिये तो .. " पीछे से एक मद्धिम आवाज आयी |

" अच्छा टीचर ...नये साल में दे दीजियेगा ...हैप्पी न्यू इयर | " और विमल झुक कर टीचर के पैर छू लिया |


No comments:

Post a Comment