Wednesday, June 26, 2013

पर उपदेश बहुतेरे ( उड़ीसा की लोक कथा )

एक गाँव में एक पंडित और पंडिताईन रहते थे | पंडित जी का बड़ा नाम था | वे जगह जगह प्रवचन
देते थे पर उनकी पत्नी को बहुत अफ़सोस था कि वह उस प्रवचन को नहीं सुन पाती है |
एक बार पंडित जी का प्रवचन उन्हीं के गाँव में था | पत्नी ने सोंचा की चूँकि इस बार प्रवचन अपने गाँव में है इस लिए वह जरूर सुन पायेगी प्रवचन | पर उस दिन पंडित जी मछली लाये और उसे बढ़िया से पकाने बोले पत्नी को और प्रवचन देने चले गए |
पूरा गाँव चला प्रवचन सुनने पर पंडिताईन न जा पाई | उसे बड़ा अफ़सोस हुआ |
पड़ोसन ने उसे प्रवचन सुनने चलने के लिए पुकारा तब पंडिताईन खुद को रोक न पाई | वह भी यह सोंच कर चल पड़ी पड़ोसन के साथ की वह जल्दी ही लौट आयेगी और खाना बना लेगी |
पति के प्रवचन से मुग्ध हो गई पंडिताईन | वे अहिंसा पर वक्तव्य दे रहे थे | उदाहरण दे दे कर समझा रहे थे कि जीव हत्या पाप है |
सभी श्रोता मंत्रमुग्ध थे |
पंडिताईन को एकाएक ख्याल आया कि उसे तो घर में खाना भी बनाना है | वह जल्दी जल्दी लौट पड़ी घर |
पंडिताईन के सिर में पति के प्रवचन का इतना प्रभाव पड़ा कि उसने मछली उठा कर घर से बाहर फेंक दी और सादा खाना बना लिया |
पंडित जी प्रवचन के बाद घर लौटे | हाथ पैर धो कर खाने बैठे | पंडिताईन ने उन्हें खाना परस दिया |
खाने में मछली न पा कर वे चौंक गए | पंडिताईन से उन्होंने जब मछली की फरमाइश की तो पत्नी ने कहा कि उसने मछली बाहर फेंक दी है |
प्रवचन में वह उनके अहिंसा के मूल्य से अभिभूत है |
जब पंडित जी को मालूम  हुआ कि उनका प्रवचन पंडिताईन सुन कर मछल्री फेंक दिया है तो हंस पड़े |

...अरे ! मैं तो केवल प्रवचन देता हूँ | लोग भी सुनते हैं पर वे सब बातें वहीं झाड़ झूड़ कर सब गिरा देते हैं | मैं भी सब भूल जाता हूँ | तुमने नाहक मेरी मछली फेंक दी |

No comments:

Post a Comment